In the Corona era, the normal passenger service of the Indian Railways is at a standstill. However, Covid special trains are being operated by the Railways. It is being gradually increased by the Railways. Meanwhile, Indian Railways has announced to operate 27 pairs of non-suburban passenger services trains from December 2.
कोरोना काल में भारतीय रेलवे की सामान्य यात्री सेवा ठप है. हालांकि रेलवे की ओर से कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से धीरे धीरे इसमें बढ़ोतरी की जा रही है. इस बीच भारतीय रेलवे ने अगले 2 दिसंबर से गैर उपनगरीय यात्री सेवाओं की 27 जोड़ी ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है.
#IndianRailway #SpecialTrain #IRCTC